Site icon Fox Hindi News

एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें 60-70% मिलेंगी सस्ती

एयरपोर्ट पर खानेपीने की चीजें 60-70% हुई सस्ती : अब ₹200 में मिलने वाली चाय ₹60 में ले सकेंगे

Image Source : Google

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य करने जा रहा है। यानी हर एयरपोर्ट पर कुछ स्थान किफायती जोन के रूप में आरक्षित होगा, जहां यात्री सस्ते में खानेपीने का सामान खरीद सकेंगे। इन आउटलेट्स पर खानेपीने का सामान लगभग 60-70 फीसदी तक सस्ता मिलेगा। अभी एयरपोर्ट पर एक चाय लगभग 125-200 रुपए तक की मिलती है, लेकिन किफायती जोन में यह 50-60 रु. के बीच मिल सकेगी।

हां, इतना जरूर है कि महंगे रेस्तरां की तरह सर्विस और क्वांटिटी का अंतर होगा। यानी बैठने की जगह स्टैंडिंग टेबल लगी होगी। फुल मील की जगह कॉम्पैक्ट मील होगा। पैकिंग की बेसिक क्वालिटी में सामान उपलब्ध होगा।

नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है, लंबे समय से यात्री और हर राज्य के जनप्रतिनिधि शिकायत करते रहे हैं कि एयरपोर्ट पर खानेपीने का सामान इतना महंगा होता है कि आम यात्री नहीं खरीद पाते।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि इकोनॉमी जोन में सिर्फ खानेपीने की ही सुविधा मिलेगी। इसी से संबंधित आउटलेट होंगे। वहां कपड़ों, खिलौनों, मोबाइल स्टोर या अन्य खरीदारी के आउटलेट नहीं होंगे। इसका मकसद आम यात्रियों को सस्ती दर पर खानपान की सुविधा मुहैया कराना है, जो किसी भी यात्री की बेसिक जरूरत होती है।

देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें  Click Now

सूत्रों का कहना है कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोच्चि एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों के डिपार्चर एरिया में ऐसी जगहों की पहचान कर ली गई है। यहां किफायती दरों पर खानेपीने के 7-8 आउटलेट खुलेंगे।

इन किफायती जोन के एरिया को लेकर अभी कोई नियम तय नहीं हुआ है। यह एयरपोर्ट के आकार और विमान यात्रियों की संख्या के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। छोटे और मझोले एयरपोर्ट पर इतनी जगह बनाएंगे, जिसमें 6-8 दुकानें हों और प्रतिघंटे 160-200 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता हो।

दिसंबर तक देश के तीन एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। कोशिश है कि अगले छह महीने के अंदर ही हर एयरपोर्ट पर इकॉनोमी जोन डेवलप कर दिए जाएं। चूंकि दिसंबर जनवरी में कोहरे की वजह से विमानों के परिचालन में ज्यादा देरी होती है, लिहाजा यात्रा और वेटिंग समय भी बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में इकोनॉमी जोन वाले यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिल जाएगी।बाकी आप का इसके बारे में क्या कहना है कि सभी एयरपोर्ट्स पर खाना सस्ता कर देना चाहिए या नहीं ? अपना सुझाव जरूर देना

देश ओर दुनियां की ताजा खबरें देखने के लिए आप हमारे Whatsapp channel भी ज्वाइन कर सकते है Click Now

Exit mobile version