भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कार
India’s biggest compulsion is having 5 cars
भारत में वेसे तो बहुत सी कारे है जो अच्छा माइलेज देती है लेकिन यहाँ वर्तमान में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारो का विवरण दिया गया हैं माइलेज के आधार पर कुछ कारे जो सबसे अधिक लोकप्रिय हैं
1. मारुति सुजुकी डीजायर (Maruti Suzuki Dzire)
मारुती सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट सेडान कार जिसे भारतीय बाज़ार में मारुती सुजुकी द्वारा बेचा जाता हैं इसे सबसे पहले 2008 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे नये अपडेट और नये वेरियंट्स के साथ लगातार पेश किया जा रहा हैं
मारुति सुजुकी डीजायर की विशेषताएँ:
मारुति सुजुकी डिजायर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट का इंजन 1.2-लीटर K12B का होता है, इसका डीजल वेरिएंट का इंजन 1.3-लीटर DDIS के साथ होता है इसी के कारण इंजन अच्छा प्रदर्शन और माइलेज प्रदान करता हैं मारुति सुजुकी डिजायर के पेट्रोल इंजन की माइलेज लगभग 23-24 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन की माइलेज 26-27 किलोमीटर प्रति लीटर तक होती है
यही इसके माइलेज को और गाडियों से आकर्षक बनाता हैं मारुति सुजुकी ने डिजायर में ड्राईवर व अन्य यात्रियों के सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए, कि ड्यूल एयरबैग्स, ABS विद EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और रियर डोर चाइल्ड लॉक यह कार यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं
मारुति डिजायर बाज़ार में अलग अलग वेरियंट्स में उपलब्ध हैं वेरियंट्स के आधार पर इसकी कीमत अलग अलग है डिजायर एलएक्सआई बेस मॉडल है जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस एएमटी टॉप मॉडल है। जिसकी कीमत 10.14 लाख रुपये है। डिजायर 9 वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमते अलग अलग हैं
2. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)