Site icon Fox Hindi News

How to make money online in 2025

How to make money online in 2025
How to make money online in 2025

How to make money online in 2025(2025 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं)

नमस्कार दोस्तों अक्सर आप google और youtube पर search करते रहते हो कि हम online पैसे कैसे कमाएं ?
लेकिन आप को सही जानकारी कही नहीं मिलती है पर अब आप सही site पर आए हों हम आप को 2025 में online पैसे कमाने के 1/2 नहीं बल्कि 5 ऐसे तरीके बताए गए जिनसे हम खुद ऑनलाइन पैसे कमा रहे है और आप भी मेहनत करके अच्छे पैसे online कमा सकते हो वो भी अपने घर से तो चलिए जानते है वो 5 तरीके..

 1. freelancing  (फ्रीलांसिंग)

freelancing

What is freelancing (फ्रीलांसिंग होती क्या है) ?

दोस्तो आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि वे फ्रीलांसिंग करते हैं क्या आप जानते है फ्रीलांसिंग होती क्या हैं अगर नहीं तो आइए जानते है फ्रीलांसिंग होती क्या है

freelancing के लिए आप में कोई बस  skill होनी चाहिए जिसे दूसरों को जरुरत हो और वो उस स्किल के लिए आप को पैसा दे| आगे आप को बताएंगे की कौनसी कौनसी स्किल आप सिख कर freelance कर सकते हो फ्रीलांसिंग एक ऐसा कार्य है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं होती कोई भी व्यक्ति इसे अपने हिसाब से कर सकता हैं इसमें किसी भी व्यक्ति का कोई दबाव नहीं होता हैं

What are the requirements for freelancing (फ्रीलांसिंग के लिए क्या आवश्यक हैं) ?

फ्रीलांसिंग के लिए स्किल का होना बहुत जरूरी हैं हम में जिस प्रकार की स्किल हैं उस प्रकार की हम फ्रीलांसिंग कर सकते हैं जैसे video editing,seo, script writing , teaching, voice over and so on,साथ ही आप को फ्रीलांसिंग के लिए एक pc की जरूरत भी आपको पड़ सकती है

income (इनकम) ?

फ्रीलांसिंग में इनकम का कोई निर्धारण नहीं होता आप जिस प्रकार का कार्य करेंगे उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे अगर आप विदेशी क्लाइंट के साथ डील करते है तो आपको अधिक इनकम मिलेगी ,freelancing में आपकी स्किल के आधार पर आपकी इनकम होगी यह कभी स्थिर नहीं रहती कम ज्यादा होती रहती है यहां पर आपके काम के हिसाब से पैसे मिलेंगे

What needs to be done for freelancing (फ्रीलांसिंग के लिए करना क्या पड़ेगा) ?

गूगल पर बहुत सी वेबसाइट हैं जिनसे आप फ्रीलांसिंग सिख सकते हैं और उसके बाद अपने काम को भी स्टार्ट कर सकते हो जिनमें से कुछ मुख्य वेबसाइट निम्न है

https://www.fiverr.com/?source=top_nav

https://www.upwork.com/

https://www.freelancer.in/

इन वेबसाइट के माध्यम से आप अपने काम को स्टार्ट कर सकते हैं
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप वीडियो , आर्टिकल , वेब डेवलेपमेंट , ग्राफिक डिजाइन , ऑडियो , डिजिटल मार्केटिंग , प्रोग्रामिंग आदि को पब्लिश कर सकते हो जहां पर आपको क्लाइंट मिलेगे और आप घर बैठे अपना रोजगार चला सकते हो आप के ऊपर कोई भी बॉस नहीं होगा आप अपने हिसाब से काम करेंगे किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी

 2.Blogging (ब्लॉगिंग)

Blogging

आज के जमाने में Blogging शब्द किसी के लिए अनजान नहीं हैं फिर भी कुछ लोगों इसके बारे में नहीं जानते कि ब्लॉगिंग होती क्या है तो आइए दोस्तो जानते है इसके बारे में की ब्लॉगिंग होती क्या हैं

what is blogging (ब्लॉगिंग क्या है) ?

किसी व्यक्ति के द्वारा कोई भी जानकारी ,अपने विचार , अनुभव और ज्ञान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो या लिखित रूप से दूसरों के साथ शेयर की जाती हैं तो उसे ब्लॉगिंग के नाम से जानते हैं ब्लॉगिंग के माध्यम से स्थानीय चीजों ओर संस्कृति आदि को भी शेयर किया जा सकता हैं

What is needed for blogging (ब्लॉग्गिंग के लिए क्या जरूरी है) ?

ब्लॉगिंग के लिए कोई खास चीजों की आवश्यकता नहीं होती आप इसे अपने फोन से भी शुरू कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती बस आपको जरूरत होती है एक विषय की जिस पर आप ब्लॉग बना रहे हो

How to start blogging (ब्लॉग्गिंग कैसे शुरु करें) ?

blogging Start करने के लिए आप को एक डोमेन लेना पड़ता है जैसे कि हमारा site का है foxhindinews.com ऐसे ही आप को जिस टॉपिक पर blogging करनी है उसके जैसा ही मिलता जुलता डोमेन लेना है जिससे देखने वालों को पता चले कि आप की Google Site किस Topic पर है

इसके साथ ही आप को इस Site को Host करने के लिए एक प्लेटफॉर्म चाहिए जो फ्री और paid दोनों मिलते है फ़्री में आप blpgger.com पर कर सकते हों लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इस Platform पर  Site Rank नहीं करती तो आप Paid प्लेटफार्म भी blogging Start कर सकते हो

जैसे कि हम Hostinger का इस्तेमाल करते है अपनी site को Host करने के लिए तो अगर आप भी Hostinger से अपनी blogging शुरू करना चाहते हो आप है तो आप हमारे Referrals Link से खरीद सकते हो

अगर आप हमारी Referrals Link से डोमेन खरीदते हो तो हमारी टीम आप को ब्लॉगिंग में Site Setup करने में मदद करेंगी और आप को आप की blogging journey में आगे gaide करेंगी 

अगर आप इस link से डोमेन खरीदते हो तो आप हमें Cnnews033@gmail.com पर  Scrren shot भेज सकतें हो ताकी हमारी टीम आप की help कर सकें |

income (इनकम) ?

ब्लॉगिंग के माध्यम से आपको एक अच्छी इनकम मिल सकती हैं यह उस पर निर्भर करती की आपके ब्लॉग को कितने लोग पसंद करते है या देखते है ब्लॉगिंग के बीच में गूगल एड सेंस पर एड दिखाकर भी आप इनकम प्राप्त कर सकते हैं

लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए आज के जमाने में अनके ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिन पर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है। जैसे यूट्यूब , इंस्टाग्राम ,फेसबुक आदि ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपनी स्किल को भी बढ़ावा दे सकते है

Top 5 Best Trading Apps in India

 3. Online Courses and Tutorials (ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल)

Online Courses and Tutorials

आज के जमाने में सबसे ज्यादा पढ़ाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा रही हैं लोग घर बैठे पढ़ना चाहते हैं जिससे उन्हें कही बाहर न जाने पड़े ऐसे में आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

What is required for online course (ऑनलाइन कोर्स के लिए क्या है आवश्यक) ?

ऑनलाइन कोर्स के लिए सबसे पहले आपको तय करना पड़ेगा कि आप किस विषय पर कोर्स बनाएंगे आपको ऐसा विषय चुनना है जिसमें आपको अनुभव हो ओर आप अच्छे से लोगों को समझा सके जिससे लोग आपसे समझना चाहिए

आप किसी भी प्रकार के कोर्स जैसे वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनल फाइनेंस, इंग्लिश ग्रामर, फिटनेस, पेंटिंग या कोई विशेष विषय जिसमें आप अनुभव रखते हो

उस पर वीडियो बना सकते हो आपको ध्यान होना चाहिए कि आपका कोर्स किन लोगों के लिए हैं शुरुआती लोगों के लिए है या उन लोगों के लिए जो थोड़ा अनुभव रखते हैं

How to start an online course ऑनलाइन कोर्स कैसे शुरू करें ?

आप अपने कोर्स को आसान भाषा में बनाए एवं छोटे रूप में बनाए जिससे ये आसानी से समझ में आ सके और स्टूडेंट इस की तरफ अधिक से अधिक आकर्षित हो
कोर्स को ऑनलाइन होस्ट करने के लिए अनेक प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं कुछ प्लेटफॉर्म जहां आप अपना कोर्स बेच सकते हैं

https://www.udemy.com/?

thttps://teachable.com/?

 आप अपनी वेबसाइट बनाकर कोर्स को प्रोमोट कर सकते हो यहां पर लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स मिल जाते हैं इसके साथ आप zoom और google meet के साथ छात्रों के साथ सीधा जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन ट्यूटोरियल स्टार्ट कर सकते हैं ये प्लेटफॉर्म भी आपको अच्छी अर्निंग कर सकते हैं

income (इनकम) ?

एक बार कोर्स की रिकॉर्डिंग कर आप उसे बार बार बेच सकते हैं इसके साथ ही आप देश विदेश में अपना कोर्स बेच सकते हो ओर अधिक संख्या में विद्यार्थी ओर इनकम प्राप्त कर सकते हो ओर अलग अलग भाषा में अनुवाद करके भी इसे बेच सकते हो इस प्रकार आप ऑनलाइन कोर्स से घर बैठे आय प्राप्त के सकते हो

आप अपने कोर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने कोर्स को प्रमोट करके आप छोटे वीडियो या पोस्ट बना सकते हैं जो स्टूडेंट्स को आपके कोर्स की ओर आकर्षित करे इसके साथ ईमेल ओर ब्लॉग के जरिए भी आप अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हो

Best selling car in India in 2024

 4. Youtube(यूट्यूब)

Youtube

दोस्तो अगर आप भी शौकीन है वीडियो बनाने के तो आप भी शुरू कर सकते हैं यूट्यूब पर अपने खुद का चैनल ओर घर बैठे पा सकते है एक अच्छी इनकम

Starting on youtube (यूट्यूब पर स्टार्टिंग)

अगर आप भी यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी यूट्यूब पर चैनल की शुरुआत कर सकते हैं बिना पैसे खर्च किए आप एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब बिना पैसे चैनल बनाने व वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता हैं

इस पर आप म्यूजिक वीडियो , शिक्षा ओर ट्यूटोरियल क्लास , वेब सीरीज ओर फिल्में , लाइव स्ट्रीमिंग, ब्लॉग्स ओर व्यक्ति विशेष की वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसे लोग देख सके और आपको एक अच्छी आय हो सके

जैसे आप हमारा Youtube Channel देख सकते है  Click Now

आप अपनी रुचि के हिसाब से वीडियो बना सकते है लेकिन पैसे कमाने के लिए इसमें अपना कंटेंट वीडियो में होना चाहिए किसी दूसरे की कॉपी करने की यह अनुमति नहीं देता उससे आप पैसे नहीं कमा सकते | अगर और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो आप हम से बात भी कर सकते है और हम आप को Youtube के बारे में पूरी जानकारी देंगे

Youtube के बारे में जानने के लिए  Click Now

income (इनकम) ?

यूट्यूब से इनकम के लिए सबसे पहले आपको चैनल मॉनिटाइज करवाना पड़ता हैं उसके बाद यूट्यूब से इनकम होगी उसके बाद google adsense आपको पैसे देगा उसके बाद आपके वीडियो के देखने के हिसाब से पैसे देगा जितने अधिक लोग वीडियो देखेंगे उतनी ही अधिक इनकम होगी और आपके यूट्यूब चैनल से आप विज्ञापन स्पॉन्सरशिप के माध्यम से ओर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं

Successful लोग जो रोज करते है ये काम 

 5. Online store (ऑनलाइन स्टोर)

Online store

डिजिटल प्लेटफॉर्म से चीजें खरीदना आजकल आम बात हो गई हैं जहां पहले बाजार जाकर चीजें खरीदनी पड़ती थी अब भी सुविधा हमें ऑनलाइन मिल जाती है और कही जाना भी नहीं पड़ता ओर अलग अलग चीजों के लिए जगह जगह भटकना नहीं पड़ता सारी चीजें एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती हैं इससे जीवन आसान हो गया हैं

दोस्तो अगर आप भी करना चाहते है ऑनलाइन बिजनेस तो हम आप को बताएंगे कुछ जरूरी चीजें ओर बाते ,जिनसे आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं

सबसे पहले ई कॉमर्स वेब साइट पर ऑनलाइन स्टोर रजिस्टर करना हैं या खुद की वेबसाइट बनानी है जिस पर आप चीजें बेच सके,
उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की सूची तैयार करनी हैं जिसमें प्रोडक्ट का नाम फोटो मूल्य ओर उसके बारे में पुरी जानकारी अपलोड करनी होगी,उसके बाद आपको एक ऐसा ऑप्शन देना हैं जिससे ग्राहक अलग अलग चीजों को एक साथ ऑर्डर कर सके साथ ही आपको पैसे के लेन देन के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म का उपयोग करना हैं

उसके बाद ऑर्डर की गई चीजों को प्रोसेस तथा पेकिंग के लिए तैयार करना हैं और उनको डिलीवरी के लिए भेजना
प्लेटफॉर्म आपको ग्राहकों की प्रोफाइल को सुरक्षित रखना और ऑर्डर की जानकारी सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता हैं
ऑनलाइन स्टोर में आपको ग्राहक के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ssl प्रमाण पत्र और अन्य सुरक्षित उपाय करने होगे

आपको ऑनलाइन स्टोर में सामान बेचने के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म निम्न हैं
Amazon
Flipkart
Myntra
Snapdeal

आप अपनी कैटगरी के हिसाब से इन स्टोर पर अपना सामान बेच सकते हैं ये स्टोर भी आपको कमीशन देते है जिससे आप एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हो इसके अलावा सामान बेचने पर भी आपको अधिक मुनाफा प्राप्त होगा और उधारी से भी आप बचेंगे आने वाले समय में ऑनलाइन स्टोर ही सामान की आपूर्ति करेंगे

दुनिया के सबसे पुराने Bikes जो आप ने अभी तक नहीं देखे

इस article में दी गई जानकारी अगर आप को अच्छी लगी तो आप comments में बता सकते हो और Next atrcal के लिए अपना सुझाव भी दे सकते हो |

 

Exit mobile version