Mithun Chakraborty received death threats
मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टीने ने दी धमकी:बोला– बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा

Image Source – Google
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है
मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है
मिथुन चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में बोले थे– ‘एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।‘

Image Source – Google
भट्टी, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है।
भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे से डायलॉग बोल रहा है।
मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो
वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा– ये वीडियो मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहब, आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है।
देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें Click Now