Who will be the CM in Maharashtra elections ?

महाराष्ट्र में 288 सीटों में से महायुति ने एक तरफ जीत हासिल की हैं महायुति 230 सीटों के साथ बहुमत में है वहीं कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले महाविकास आघाड़ी ने 50 सीट भी हासिल नहीं की है
राज्य में भाजपा की सरकार निश्चित हैं बस तय यह करना हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा तीनों पार्टियां मिलकर तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एक हैं तो सैफ हैं
How to make money online in 2025

महायुति में तीन पार्टी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) , एनसीपी (अजित पंवार) , ओर बीजेपी जबकि महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस , शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ओर एनसीपी (शरद पंवार) शामिल हैं लेकिन इस बार जीत महायुति की हुई हैं
देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें Click Now
इस जीत के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगो ने हमे अभूतपूर्व जीत दी हैं इससे साफ जाहिर है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं हम एक हैं तो सैफ हैं नारे को सिद्ध करके लोगो ने दिखाया हैं ओर धर्म के नाम पर बांटने वाले को करारा जवाब दिया हैं
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे NDA कार्यकर्ताओं पर पूरा गर्व हैं उन्हीं ने कड़ी मेहनत से हमें इस मुकाम पर पहुंचाया हैं
Top 5 Small Businesses to Start in Your Home in 2025
