महाराष्ट्र में 288 सीटों में से महायुति ने एक तरफ जीत हासिल की हैं महायुति 230 सीटों के साथ बहुमत में है वहीं कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले महाविकास आघाड़ी ने 50 सीट भी हासिल नहीं की है
राज्य में भाजपा की सरकार निश्चित हैं बस तय यह करना हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा तीनों पार्टियां मिलकर तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एक हैं तो सैफ हैं
महायुति में तीन पार्टी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) , एनसीपी (अजित पंवार) , ओर बीजेपी जबकि महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस , शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ओर एनसीपी (शरद पंवार) शामिल हैं लेकिन इस बार जीत महायुति की हुई हैं
देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें Click Now
इस जीत के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगो ने हमे अभूतपूर्व जीत दी हैं इससे साफ जाहिर है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं हम एक हैं तो सैफ हैं नारे को सिद्ध करके लोगो ने दिखाया हैं ओर धर्म के नाम पर बांटने वाले को करारा जवाब दिया हैं
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे NDA कार्यकर्ताओं पर पूरा गर्व हैं उन्हीं ने कड़ी मेहनत से हमें इस मुकाम पर पहुंचाया हैं
महाराष्ट्र में इस बार पीछे 2 बार की तुलना में कम महिलाएं जीती है इस बार केवल 18 महिलाओं ने चुनाव जीता हैं जिसमें सबसे ज्यादा बीजेपी की हैं 3 NCP अजित गुट की ओर 2 शिंदे गुट की ओर एक कांग्रेस की हैं
महाराष्ट्र में सबसे कम मार्जिन की जीत मालेगांव सेंट्रल की हैं जिसमें आसिफ शेख राशिद को मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिके ने 75 वोटो से हराया और सबसे ज्यादा मार्जिन शिरपुर की है जिसमें डॉ जितेन्द्र युवराज ठाकुर को काशीराम वचन पावरा ने 145944 वोटो से हराया
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 26 फीसदी वोट भाजपा को 13 फीसदी शिवसेना शिंदे को 10 फीसदी एनसीपी अजित को 12 फीसदी कांग्रेस को 10 फीसदी शिवसेना उद्धव ठाकरे को 11 फीसदी एनसीपी शरद पंवार को ओर अन्य कैंडिडेट को 18 फीसदी वोट मिले