IND Vs SA 2nd T20 भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.
अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 125 रनों का आसान टारगेट सेट किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में 128 रन बनाते हुए यह मुकाबला जीत लिया. इस दौरान भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी
टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। टीम से हार्दिक पंड्या ने 39, अक्षर पटेल ने 27 और तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एंडिले सिमेलाने, ऐडन मार्करम और एन पीटर को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।
देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें Click Now
My name is Mukesh Kumar, I am a journalist, I have been making news videos for 2 years, I have 2 YouTube channels which have more than 110K subscribers.