मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टीने ने दी धमकी:बोला– बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा
Image Source – Google
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है
मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है
मिथुन चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में बोले थे– ‘एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।‘
Image Source – Google