Site icon Fox Hindi News

13 year old Vaibhav became a millionaire overnight

13 साल के वैभव बने रातों रात करोड़पति

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

IPL मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 व 25 नवम्बर को आयोजित किया गया जिसमें 577 खिलाड़ियों की बोली लगनी थी जिसमें से 204 खिलाड़ियों को सलेक्ट करना था और जिस ऑक्शन में डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी नहीं बिके वहां मात्र 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा वैभव की रातों रात किस्मत ही बदल गई इस बार IPL में उतरने वाले वैभव सबसे युवा क्रिकेटर हैं

देश ओर दुनिया की ताज़ा खबरें एक क्लिक में लाइव देखें Click Now

नीलामी के लिए जब वैभव का नाम आया तो राजस्थान रॉयल ओर दिल्ली केपिटल्स के बीच जंग शुरू हुई ओर यह जंग बसे प्राइस 30 लाख से शुरू होकर 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी ओर राजस्थान ने उसे अपने पास रख लिया

सुनने में आया है कि वैभव ने घरेलू रूप से क्रिकेट में धमाल मचा रखा है इतनी छोटी सी उम्र में ही अपने बल्ले से शानदार क्रिकेट खेलते रहे है जनवरी 2024 में बिहार से प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के बाद सितम्बर में इसने अंडर 19 में भारत ओर ऑस्ट्रेलिया मैच में शतक से सभी का ध्यान आकर्षित किया था और यह आने वाले अंडर 19 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

How to make money online in 2025

Vaibhav

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओर भारत के बीच अंडर 19 टीम में दो मैचों में 58 गेंदों में शतक जड़ा था और 62 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हो गए यह इंग्लैंड के मोइन अली से एक कदम पीछे है अंडर 19 में उन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक लगाया था वैभव ने मात्र 12 साल की उम्र में रणजी में डेब्यू किया था और ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए ओर कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

Top 5 Best Trading Apps in India

वैभव को उनके पिता ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया 9 साल की उम्र से ही उनको पिताजी से कोचिंग मिली और उनके जुनून ओर समर्पण के भाव ने वैभव को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ओर वह एक होनहार प्रतिभा बन गए उनके पिताजी ने घर पर ही नेट लगाकर वैभव को तैयारी करवाई

Successful लोग जो रोज करते है ये काम 

 

 

Exit mobile version